शाहजहांपुर: जिले के दौरे पर आये समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता पंचायत चुनाव में भाजपा को पंचर करने का काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी बताया. राजपाल कश्यप ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं और कानून-व्यवस्था प्रदेश सरकार के हाथ से निकल चुकी है. पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गांव-गांव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा.
इसे भी पढ़ें : शाहजहांपुर में 4 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का प्रयास
समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप ने शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबकुछ बेच दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, नौकरी देने के नाम पर युवाओं को ठगा गया है.
इसके साथ ही उन्होंने काह कि पिछड़ों की दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार ने पिछड़ों को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में आरक्षण लागू होना चाहिए। और जातीय गणना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में चाहे कोई भी हो विपक्ष या पत्रकार अगर कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है. उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए जाते है. लेकिन, आने वाला समय सपा का है. जनता पंचायत चुनाव में भाजपा को पंचर करने का काम करेगी. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में सपा कार्यकर्ता गली-गली घूमकर सपा प्रत्याशियों को जीत दिलवाने का काम करेंगें.