शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया. इससे पूरा परिवार दहशत में हैं. जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं. फिलहाल, पुलिस खत की जांच करने की बात कह रही है.
- गुरुवार सुबह जिला पंचायत सदस्य बृजेंद्र सिंह यादव के घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र मिला.
- पत्र में अज्ञात शख्स ने जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने की धमकी दी है.
- पत्र मिलने के बाद से जिला पंचायत सदस्य का पूरा परिवार दहशत में है.
- जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि पुलिस के खराब रवैया के चलते अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
'आरोपी लगातार मुझे मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. अगर मेरी हत्या हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होगा.'
-बृजेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य
पांच जून को बेटे की हुई थी हत्या
- दरअसल, 5 जून 2019 को समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य बृजेंद्र सिंह यादव के बेटे विपिन यादव की हत्या कर दी गई थी.
- सपा नेता के बेटे की लाश जलालाबाद क्षेत्र के मजरा गांव के एक खेत में बरामद हुई थी.
- यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया था.
- जिला पंचायत सदस्य मंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं.
- पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ,लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.