शाहजहांपुर: मंगलवार देर रात थाना खुटार क्षेत्र के पूरनपुर रोड पटना गांव के पास रोडवेज और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज ले जा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज में बस और डंपर की टक्कर, ड्राइवर सहित 24 घायल
तेज रफ्तार ने ली जान
- मामला खुटार थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड के पटना गांव का है.
- जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई.
- टक्कर के बाद बस खाई में पलट गई.
- इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई.
- जबकि बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
- घायलों को मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.