ETV Bharat / state

पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर रास्ते से हटाया - शाहजहांपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या का खुलासा

शाहजहांपुर में पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देवर भाभी ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या की थी.

पत्नी ने देवर की साथ मिलकर की पति की हत्या
पत्नी ने देवर की साथ मिलकर की पति की हत्या
author img

By

Published : May 19, 2023, 5:41 PM IST

पत्नी ने देवर की साथ मिलकर की थी पति की हत्या

शाहजहांपुर: पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या का 24 घंटे के अंदर ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में ट्रैक्टर मैकेनिक की पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने देवर के साथ अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना थाना अल्हागंज क्षेत्र के बगिया इलाके की है.

गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर
गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर

बगिया गांव निवासी अनुज की गुरुवार देर रात खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी. अनुज की पत्नी का कहना था कि उसके पति का सड़क पर एक्सीडेंट हो गया था. जहां से वह उसे उठाकर अपने घर लाई थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा अनुज के चेहरे पर चोट के निशान थे. वहीं, सड़क से लेकर घर तक कहीं भी कोई खून के निशान नहीं मिले थे. इसके बाद पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा सामने आ गया.

गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर
गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर

पूछताछ में पता चला कि अनुज की पत्नी सोनी के उसके देवर के साथ अवैध संबंध थे. इन संबंधों का अनुज को पता लग गया था. अनुज को रास्ते से हटाने के लिए सोनी ने देवर श्यामपाल का के साथ मिलकर पहले अनुज को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुज की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के मुंह पर डंडो से वार करके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था. हत्या का जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी बरामद कर लिया है.

एसपी एस आनंद ने बताया कि पूछताछ में अनुज की पत्नी सोनी ने बताया कि, "अब से लगभग 15 साल पहले अनुज के साथ सोनी की शादी हुई थी. शादी के बाद सोनी का एक बेटा राघव (10) हुआ. मेरा एक बच्चा राघव(10) है. सोनी के आगे बताया कि उसका पति अनुज बहुत शराब पीता था और इसके बाद आए दिन सोनी को मारता पीटता था. इस दौरान अनुज के छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना रहता था.

पति की मारपीट से परेशान होकर अपनी सारी बातें सोनी देवर श्यामपाल को बताती थी. जिस पर श्यामपाल भाभी सोनी की बातों का समर्थन करता था. इसके बाद सोनी और श्यामपाल बातचीत करते हुए एक दूसरे से प्रेम करने लगे. सोनी ने आगे बताया कि इस दौरान, देवर श्यामपाल का उसके घर आना जाना बढ़ गया था. इस पर अनुज ने अपने छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना बंद कर दिया.

इसके बाद अब से लगभग 03-04 महीने पहले अनुज दिल्ली काम करने चला गया. तब देवर श्यामपाल का फिर से सोनी के पास आना जाना बढ़ गया. इस दौरान सोनी और श्यामपाल के बीच नाजायज सम्बन्ध हो गए. इस बात की जानकारी जब अनुज को हुई, इसके बाद से आए दिन अनुज सोनी के साथ मारपीट करने लगा. सोनी ने आगे बताया कि इसके बाद मैने अपने देवर श्यामपाल के साथ मिलकर बनाई कि बाजार से बेहोशी की दवाई लाकर अनुज को दे देंगे और उसके बेहोश होने जाने पर मार देंगे.

योजना के मुताबिक श्यामपाल ने बाजार से चूहेमार दवा और नींद की गोली लाकर सोनी को दे दी. इसके बाद श्यामपाल दूसरे कमरे में जाकर छिप गया. फिर सोनी ने रात के समय आटे में चूहा मार और नींद की गोलियां मिलाकर रोटी बनाकर अनुज को दे दी. खाना खाने के बाद अनुज बेहोश हो गया. फिर सोनी ने अपने देवर श्यामपाल को पीछे वाले कमरे से बुलाकर अनुज के गले मे दुपट्टे का फंदा डालकर कस दिया.

इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुज के चेहरे पर ईंट और डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. अपना गुनाह छुपाने के लिए सोनी ने अपने ससुर व परिवार के लोगों के पास जाकर बताया कि मेरे पति अनुज मिस्त्री का काम करने गये थे, अभी घायल अवस्था में घर पर आए हैं. उनके शरीर में काफी चोटे लगी हैं और खून भी बह रहा है. लेकिन इस सब के बाद भी हम दोनों का गुनाह पकड़ गया.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, गुपचुप तरीके से जला रहे थे ससुरालीजन शव

पत्नी ने देवर की साथ मिलकर की थी पति की हत्या

शाहजहांपुर: पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या का 24 घंटे के अंदर ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में ट्रैक्टर मैकेनिक की पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने देवर के साथ अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना थाना अल्हागंज क्षेत्र के बगिया इलाके की है.

गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर
गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर

बगिया गांव निवासी अनुज की गुरुवार देर रात खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी. अनुज की पत्नी का कहना था कि उसके पति का सड़क पर एक्सीडेंट हो गया था. जहां से वह उसे उठाकर अपने घर लाई थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा अनुज के चेहरे पर चोट के निशान थे. वहीं, सड़क से लेकर घर तक कहीं भी कोई खून के निशान नहीं मिले थे. इसके बाद पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा सामने आ गया.

गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर
गिरफ्तार आरोपी पत्नी और देवर

पूछताछ में पता चला कि अनुज की पत्नी सोनी के उसके देवर के साथ अवैध संबंध थे. इन संबंधों का अनुज को पता लग गया था. अनुज को रास्ते से हटाने के लिए सोनी ने देवर श्यामपाल का के साथ मिलकर पहले अनुज को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुज की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के मुंह पर डंडो से वार करके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था. हत्या का जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी बरामद कर लिया है.

एसपी एस आनंद ने बताया कि पूछताछ में अनुज की पत्नी सोनी ने बताया कि, "अब से लगभग 15 साल पहले अनुज के साथ सोनी की शादी हुई थी. शादी के बाद सोनी का एक बेटा राघव (10) हुआ. मेरा एक बच्चा राघव(10) है. सोनी के आगे बताया कि उसका पति अनुज बहुत शराब पीता था और इसके बाद आए दिन सोनी को मारता पीटता था. इस दौरान अनुज के छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना रहता था.

पति की मारपीट से परेशान होकर अपनी सारी बातें सोनी देवर श्यामपाल को बताती थी. जिस पर श्यामपाल भाभी सोनी की बातों का समर्थन करता था. इसके बाद सोनी और श्यामपाल बातचीत करते हुए एक दूसरे से प्रेम करने लगे. सोनी ने आगे बताया कि इस दौरान, देवर श्यामपाल का उसके घर आना जाना बढ़ गया था. इस पर अनुज ने अपने छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना बंद कर दिया.

इसके बाद अब से लगभग 03-04 महीने पहले अनुज दिल्ली काम करने चला गया. तब देवर श्यामपाल का फिर से सोनी के पास आना जाना बढ़ गया. इस दौरान सोनी और श्यामपाल के बीच नाजायज सम्बन्ध हो गए. इस बात की जानकारी जब अनुज को हुई, इसके बाद से आए दिन अनुज सोनी के साथ मारपीट करने लगा. सोनी ने आगे बताया कि इसके बाद मैने अपने देवर श्यामपाल के साथ मिलकर बनाई कि बाजार से बेहोशी की दवाई लाकर अनुज को दे देंगे और उसके बेहोश होने जाने पर मार देंगे.

योजना के मुताबिक श्यामपाल ने बाजार से चूहेमार दवा और नींद की गोली लाकर सोनी को दे दी. इसके बाद श्यामपाल दूसरे कमरे में जाकर छिप गया. फिर सोनी ने रात के समय आटे में चूहा मार और नींद की गोलियां मिलाकर रोटी बनाकर अनुज को दे दी. खाना खाने के बाद अनुज बेहोश हो गया. फिर सोनी ने अपने देवर श्यामपाल को पीछे वाले कमरे से बुलाकर अनुज के गले मे दुपट्टे का फंदा डालकर कस दिया.

इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुज के चेहरे पर ईंट और डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. अपना गुनाह छुपाने के लिए सोनी ने अपने ससुर व परिवार के लोगों के पास जाकर बताया कि मेरे पति अनुज मिस्त्री का काम करने गये थे, अभी घायल अवस्था में घर पर आए हैं. उनके शरीर में काफी चोटे लगी हैं और खून भी बह रहा है. लेकिन इस सब के बाद भी हम दोनों का गुनाह पकड़ गया.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, गुपचुप तरीके से जला रहे थे ससुरालीजन शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.