शाहजहांपुरः पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है. जो नकली अष्ट धातु और नकली सोने को असली बताकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे. इस गैंग का सरगना सस्पेंड पुलिस कर्मी निकला, जो पूरे नेटवर्क को चला रहा था. पुलिस ने पकड़े गए ठगों के पास से बड़ी तादाद में असलहे, एक कार नगदी बरामद की है.
![shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-03-thagigang-pkg-up10021_10022021170804_1002f_1612957084_674.jpg)
सोने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
नकली सोना और नकली अष्टधातु के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया है. पुलिस ने गैंग के सरगना और एक सदस्य को गिरफ्तार किया. इस गैंग का सरगना सस्पेंड कॉन्स्टेबल है.
![shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-03-thagigang-pkg-up10021_10022021170804_1002f_1612957084_76.jpg)
ऐसे काम करता था गैंग
दरअसल, ये गैंग जिले के अलग-अलग जगहों पर लोगों को नकली सोना और नकली अष्टधातु की मूर्ति को असली बताकर उनसे रुपये ऐंठते थे. ये लोगों को बताते थे कि उनके पास सोने के सिक्के हैं और अष्टधातु की मूर्तियां हैं. जब लोग सोना खरीदने के लिए पैसा लेकर तयशुदा जगह पर आते, तो सस्पेंड सिपाही संजीव और इनका होमगार्ड साथी वर्दी पहन कर लोगों को पकड़ लेते थे. जेल भेजने की धमकी देकर उनसे सारी नगदी लेकर उन्हें छोड़ देते थे.
![shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-03-thagigang-pkg-up10021_10022021170804_1002f_1612957084_586.jpg)
मुठभेड़ के बाद गैंग सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
हाल ही में रामकिशोर नाम के शख्स के साथ हुई ठगी के बाद पुलिस ने जमीन की तलाश की तो एक मुठभेड़ के बाद सभी 6 ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिनमें से निलंबित सिपाही संजीव और एक अन्य साथ ही वर्दी पहना हुआ था. पुलिस ने इनके पास से नकली सोना, नकली अष्टधातु की मूर्ति, नकली नोटों के कई बंडल, 6 तमंचे, एक कार, एक बाइक और 20 हजार की नगदी बरामद की है.