शाहजहांपुर: शांति और प्रेम का संदेश लेकर पाकिस्तान से सिखों की ननकाना साहब धार्मिक यात्रा शाहजहांपुर पहुंची. यहां सिखों ने ननकाना साहब का भव्य स्वागत किया और सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोग उसमें शामिल हुए.
शांति का संदेश लेकर पाकिस्तान से आई धार्मिक यात्रा
- सिखों की धार्मिक यात्रा पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू हुई थी.
- भारत के जम्मू, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड होते हुए इसका समापन पंजाब के लोधी गुरुद्वारे में होगा.
- पाकिस्तान से शुरू हुई यह धार्मिक यात्रा आपसी सद्भाव और प्रेम का संदेश लेकर यहां पहुंची है.
- सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने गुरु नानक साहब यात्रा का भव्य स्वागत किया.
फूल बरसाकर किया स्वागत
- समाज के लोगों ने फूल बरसाकर शहर में यात्रा का स्वागत किया.
- धार्मिक यात्रा जिस मार्ग से भी गुजरी उस मार्ग को समाज के लोगों ने पानी से धोकर साफ किया.
यह यात्रा दो देशों के सिख समाज के लोगों को आपस में जोड़ती है. यात्रा पिछले 550 सालों से इसी तरह पाकिस्तान से चलकर भारत तक आती रही है.
-हरभजन सिंह, श्रद्धालु