शाहजहांपुर: जिले में बाबा राम रहीम के सत्संग के दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा काटा. वीएचपी जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने सत्संग को लेकर बाबा राम रहीम पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया. राजेश अवस्थी का आरोप है कि बाबा राम रहीम जो जेल से पैरोल पर बाहर आए हैं, उन्होंने आज तक आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं फैलाया. शाहजहांपुर में भी वह आतंकवाद की शिक्षा देना प्रारंभ कर रहे हैं. हालांकि, मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने बीएसपी के पदाधिकारियों के हंगामे के चलते सत्संग को समाप्त कराया. पुलिस ने सत्संग करा रहे कुछ आयोजकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
दरअसल, थाना रोजा स्टेट विष्णु वाटिका मैरिज हॉल में बाबा राम रहीम के सत्संग का आयोजन किया गया था. इसमें शाहजहांपुर के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी काफी श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे थे. विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की मानें, तो बिना अनुमति के यह सत्संग कराया जा रहा था.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में दंपति ने कुत्ते को पहले घसीटकर पीटा, फिर बोरे में बंदकर कूड़े में फेंका
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया. साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा राम रहीम के सत्संग के लगे हुए बैनर और पोस्टरों को भी फाड़ दिया. मौके पर पहुंची थाना रोजा पुलिस ने सत्संग को समाप्त कराया. सत्संग कराने वालों में से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
इस मामले में जिला महामंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश अवस्थी ने बताया कि शाहजहांपुर में आतंकवाद की शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. राजेश अवस्थी ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
यह भी पढ़े-झांसी में 7 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार