शाहजहांपुर: जिले में जल संरक्षण के लिये उपाय किये जा रहे हैं. नगर निगम ने बारिश के पानी को संचित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है. इससे वर्षा के पानी को संचित करने की कार्य योजना तैयार की है.
जल अनमोल है. जल की बर्बादी किए जाने से जल का संकट गहराता जा रहा है. इसके चलते भूगर्भ जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है. जलस्तर को सुधारने के लिए बारिश के पानी का संरक्षण किया जाना आवश्यक है. शाहजहांपुर की नगर निगम ने अपने कार्यालयों की छतों पर वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट बनाकर संरक्षित करने की कार्य योजना तैयार की है. नगर निगम में इस योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. जुलाई महीने के अंत तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार हो जाएगा, जिससे वर्षा के पानी को संरक्षित किया जाएगा. साथ ही इस पानी को रिसाइक्लिंग कर प्रयोग में लाया जाएगा.
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट तैयार किया जा रहा है. ये जुलाई महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा. इसमें बारिश के पानी को संरक्षित किया जाएगा.