शाहजहांपुरः जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों से दवा के नाम पर वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है. डॉक्टर की सीट पर बैठ वार्ड बॉय मरीजों को दवाई बांट रहा था और दवा के नाम पर उनसे रुपए वसूल रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया, साथ ही इस मामले में टीम गठित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
वायरल वीडियो शाहजहांपुर के विकास खंड मदनापुर के ग्राम बरुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. इसमें राजेश कुमार नाम का वार्ड बॉय डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान डॉक्टर की सीट पर बैठकर मरीजों के इलाज और दवाइयों के नाम पर प्रति मरीज 20 रुपये वसूल रहा था. वीडियो में वार्ड बॉय को हर मरीज से 20 रुपये वसूलते हुए आसानी से देखा जा सकता है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर प्राइवेट क्लीनिक की तरह पैसा वसूलने का वीडियो किसी मरीज ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.
ये भी पढ़ेः तलाकशुदा महिला और युवक की प्रेम कहानी पहुंची पुलिस थाने, दोनों कर चुके हैं निकाह, परिजनों ने घर से निकाला
वहीं, प्रभारी सीएमओ डॉ. रोहतास कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मदनापुर ब्लॉक के बरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राजेश कुमार नाम के वार्ड बॉय द्वारा डॉक्टर की सीट पर बैठकर बीमार लोगों को दवा देने और पैसे वसूलने का वीडिया सामने आया है. सीएमओ के आदेश पर वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में टीम बनाकर जांच की जा रही है. इस दौरान वार्ड बॉय के अलावा अन्य भी कोई दोषी पाया गया तो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेः Facebook पर तीन साल के बच्चे की मां को 5 साल छोटे लड़के से हुआ इश्क, फिर हुआ बड़ा कांड