शाहजहांपुर: ट्रेनों में चोर और बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ अब प्रदेश की जीआरपी पुलिस आपका चोरी किया गया और गुम हुए मोबाइल भी तलाश करके देगी. इसी की पहल पर जिले में जीआरपी पुलिस ने लोगों के चोरी और गुम हुए 17 मोबाइल बरामद किए हैं. ये सभी मोबाइल सर्विलान्स की मदद से तलाशे गए हैं. सीओ जीआरपी की पहल पर अब खोए हुए और चोरी मोबाइलों को तलाशने का अभियान तेज कर दिया गया है.
जीआरपी पुलिस की बड़ी कामियाबी
जीआरपी पुलिस के पास अलग-अलग ट्रेनों और प्लेटफॉर्म से महंगे मोबाइल के गुम होने और चोरी होने की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद मोबाइलों को तलाशने के लिए साइबर सेल और सर्विलान्स सेल को तेजी से लगाया गया. जीआरपी पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल फोन के EMEI के जरिए फोन को ट्रैक करके उनकी तलाश की.
पुलिस ने पिछले एक महीने में 17 मोबाईल फोन खोज निकाले, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रूपये है. इन फोनों को गुरुवार को पुलिस इनके मालिकों को वापस कर दिया.
मोबाइलों के खोजने का अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं जीआरपी पुलिस के आम लोगों के लिए इस खास अभियान की लोग सराहना करते नजर आए.
- कृष्ण कांत शुक्ला, सीओ जीआरपी