शाहजहांपुर:जिले में पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कई अधबने तमंचे सहित तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए बदमाश ठेके पर तमंचे बनाने का काम करते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना कांठ पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग पेट्रोमैक्स की रोशनी में अवैध शस्त्र बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तब वहां पूरी अवैध फैक्ट्री ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने मौके पर कई बने हुए और कई अधबने तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा तमंचा तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद किया है.
पुलसि ने बताया कि पकड़े गए कारीगर ठेके पर तमंचा बनाने का काम करते थे. इलाके के ही एक बदमाश के इशारे पर तमंचे बनाए जा रहे थे .पकड़े गए लोगों का नामराम किशोर और जागन है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है.