शाहजहांपुरः जलालाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को अंतर्जनपदीय डकैत गैंग का बड़ा खुलासा किया है. पकड़े गए गैंग के सरगना ने 5 साल पहले नोएडा में गार्ड की हत्या करके 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. पूरा गैंग यूपी के अलग-अलग जिलों में अब तक दर्जनों लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. डकैतों के पास से भारी तादाद में अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू और लूटे गए सोने चांदी के जेवर बरामद हुए हैं.
दरअसल, जलालाबाद थाना पुलिस शनिवार देर रात गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के एक निर्माणाधीन मकान में डकैतों का एक गैंग बड़ी डकैती की घटना की योजना बना रहा है. इसके बाद भारी पुलिस बल ने घेराबंदी करके मौके से 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों का सरगना रंजीत वर्मा निकला. रंजीत वर्मा में अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में नोएडा फेस 3 में एक कंपनी के गार्ड की हत्या करके 12 लाख 20 हजार की लूट की थी.
इसके अलावा बरेली, फर्रुखाबाद, हरदोई और शाहजहांपुर में डकैतों का यह एक दर्जन से ज्यादा बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए डकैतों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चाकू, छुरी और लूटे गए सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के दौरान डकैतों एक साथ ही भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए डकैतों से हाल ही में की गई डकैती और लूट की घटनाओं की पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि जलालाबाद थाना पुलिस शनिवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान निर्माधीन मकान मोहल्ला जमदग्निनगर कस्बा जलालाबाद से 6 अभियुक्तगण रंजीत वर्मा, मनसुख, विजेंद्र, विपिन और राजीव को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया. वहीं, अभियुक्त बबलू मौके से फरार होने मे सफल रहा. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, छुरी, प्लास, आला नकब और अन्य डकैती डालने के उपकरण बरामद हुए.
थाना कांट, थाना अल्हागंज और जलालाबाद थाना क्षेत्र में की गयी चोरी के जेवर, मोबाइल फोन, LED TV, कपड़ा आदि सामान भी बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 39/23 धारा 399/402 IPC व 3/25 A ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है.
अभियुक्त रंजीत ने बताया कि 'मैं वर्ष 2016 से चोरी व लूट की घटनाएं कर रहा हूं. मैंने जलालाबाद, सदर बाजार, कांट, अल्हागंज, फर्रूखाबाद, हरदोई व नोएडा में चोरी व लूट की घटनाएं की हैं. माह जनवरी में वर्ष 2018 में मैंने नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र में एक कंपनी गार्ड की हत्या कर अपने साथियों के साथ 12 लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी. 20 दिसंबर 2022 को चौकी जगतपुर थाना बारादरी जिला बरेली से अपने साथियों के साथ 1 लाख रुपये नगद, 4 तोला सोना व 1 किलो चांदी लूटी थी'.
रंजीत ने बताया कि 'हम प्रतिदिन शाम को 08.00 बजे घर से चोरी करने के लिए निकलते थे और जलालाबाद में इकट्ठे होकर बंद मकान व दुकानों को ताले तोड़कर नकब लगाकर चोरी कर लेते थे और राच 12.00 बजे से पहले अपने अपने घर वापस आ जाते थे, क्योंकि रात्रि 12.00 बजे के बाद पुलिस की गश्त अधिक रहती है. आज भी हम लोग किसी के यहां चोरी व लूपाट करने के लिए इकट्ठा हुए थे. विपिन उर्फ नन्हे ने हमे बताया था कि मैंने कस्बा जलालाबाद में एक बहुत बड़ा घर देखा है. यदि उस घर में डकैती डाले तो काफी नगद रुपया, जेवर व सामान मिल सकता है. इसलिए आज मैंने अपना पूरा गिरोह डकैती डालने के लिए इकट्ठा किया था. हम डकैती डालने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने हमकों पकड लिया'.