शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह की सरगना एक महिला है. अपने पति के जेल जाने के बाद महिला ने तस्करी की कमान संभाली थी. पुलिस ने महिला समेत तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 15 लाख कीमत की स्मैक भी बरामद की गई है.
मामला शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में स्मैक की तस्करी करने वाला एक गैंग सक्रिय है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
स्मैक तस्कर गैंग की सरगना शबनम नाम की एक महिला है. बताया जा रहा है कि महिला का पति स्मैक तस्कर था. पति के जेल जाने के बाद पूरे नेटवर्क की कमान महिला ने अपने हाथ में ले ली थी. पकड़े गए स्मैक तस्करों के पास से पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया है.
बरामद हुए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला सरगना समेत सभी तस्करों को जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी कर रही है.