शाहजहांपुर: पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑफिसर कॉलोनी में हुई चोरी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर से लाइसेंसी पिस्टल, एलईडी टीवी और नकदी चोरी की थी.
क्या है पूरा मामला
- दो दिन पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र के हाई सिक्योरिटी जोन वाले ऑफिसर कॉलोनी में चोरों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के सरकारी आवास को निशाना बनाया.
- चोरों ने बीएसए के घर से उनकी लाइसेंसी पिस्टल, एलईडी टीवी और 20 हजार की नकदी चोरी कर ली थी.
- मामला ऑफिसर्स कॉलोनी से जुड़ा था, इसी के चलते चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ था.
- पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के जरिए तीन और भी बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया है.
- चोरों का यह गैंग पिछले लंबे समय से सक्रिय था और खाली पड़े मकानों को अपना निशाना बना लेता था. फिलहाल, पकड़े गए सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है.
7/8 मई की रात को बंद मकान में चोरी हुई थी. पुलिस के लिए यह मामला चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इस में एक लाइसेंसी पिस्टल चोरी हुई थी. इस पूरे मामले में सदर थाना और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चंद घंटों में ही चोरी का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चोरों के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में दो और चोरी की और घटना का खुलासा हुआ है. कुल तीन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है. एक अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
-डॉ. एस चिनप्पा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर