शाहजहांपुरः शुक्रवार को जिले में एसओजी और पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 49 हजार के नकली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर और अधबने नोट बरामद किए. तीनों अभियुक्त किराए के कमरे में नकली नोट तैयार कर रहे थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.
एसपी एस आनंद ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में नकली नोट बनाने का गैंग सक्रिय है. इसके बाद एसओजी और पुलिस टीम ने जलालपुर से नकली नोटों के साथ सचिन और अखिलेश नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 100 रुपये के 42 हजार कीमत की नकली नोट मिले. इसके बाद पुलिस ने एक किराए के मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने विवेक मौर्य नाम के युवक को गिरफ्तार किया. इसके पास से 7 हजार के नकली नोट बरामद हुए. तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस को कुल 49 हजार नकली नोट बरामद हुए.
एसपी के अनुसार, पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए लोगों ने इंटरनेट के जरिए यूट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा था. इसके बाद एक किराए का कमरा लेकर, वहां नकली नोट तैयार करते थे. बाजार में नोटों को खपाते थे. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो शाहजहांपुर के किराये के मकान मे लैपटाप, प्रिन्टर और प्रिन्टिंग मैटिरियल से एकत्र कर नकली नोट तैयार करते थे. भिन्ड के रहने वाले अभिषेक सिंह से तीनों ने अच्छी तरीके से सीख लिया था और अभिषेक ही इनका प्रिंटिंग सिस्टम सेट करके गया था.ये नकली नोटों से छोटे दुकानदारों के यहां सामान खरीदते थे. इससे उनको सामान के साथ-साथ असली नोट भी मिल जाते थे.
ये भी पढ़ेंः 75 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुई FIR, ईडी ने भी की थी छापेमारी