ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 2 करोड़ रुपये की अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Opium worth Rs 2 crore recovered

शाहजहांपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को 2 करोड़ की अफीम के साथ गिरफ्तार किया. अफीम को झारखंड से यूपी लाकर फिर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई की जाती थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:38 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफीम तस्कर के पास से दो करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद हुई है. अफीम को झारखंड से लाकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई की जाती थी. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अफीम तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर इलाके में अफीम की सप्लाई करने आया है. इसके बाद पुलिस ने औद्योगिक ग्रोथ सेंटर के पास घेराबंदी करके एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे एक खास चेंबर में 2 किलो अफीम बरामद हुई. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड रुपये आंकी गई है.

पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदता था. फिर इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करता था. पुलिस का कहना है कि तस्कर से अफीम तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सतेन्द्र ने बताया कि वह झारखंड से सस्ते दामो पर शुद्ध अफीम खरीद कर उसमें कुछ मात्रा में मिलावट करता था. इसके बाद हरियाणा, पंजाब व उत्तरांचल के अफीम तस्कर गिरोहों को बेच देता था. अपराध जगत में इसे इसका बड़ा भाई संजीव लेकर आया था. जोकि, झारखंड के अफीम तस्करों के सम्पर्क में था.

साल 2019 में सतेन्द्र का भाई संजीव झारखंड के अफीम तस्करों के साथ थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर में 10 किलो अफीम के साथ पकड़ गया था. उल्लेखनीय यह भी है कि दोनो भाई एक ही मकान में रहते हैं और दिखावे के लिए खुद को मूंगफली का थोक व्यवसायी बताते हैं, जिससे इन पर किसी को शक नहीं होता है. इनके अफीम तस्करी के कारोबार के चलते वर्ष 2019 में ही NCB दिल्ली की टीम द्वारा इनके घर जलालाबाद पर छापेमारी की गई थी. लेकिन, ये दोनों मौके से फरार हो गये थे.

छापेमारी में NCB ने ड्रग्स के कारोबार से अर्जित 20 लाख रुपये बरामद किए थे. इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. अभियुक्त और उसके भाई द्वारा अफीम के कारोबार से अर्जित चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल, अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: चाकू के दम पर बच्ची और मां को बदमाशों ने बनाया बंधक, मांगी 10 लाख की फिरौती

यह भी पढ़ें: रिश्तों की हत्या: दो बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई को जमीन के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला, तीनों गिरफ्तार

शाहजहांपुर: जनपद में पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफीम तस्कर के पास से दो करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद हुई है. अफीम को झारखंड से लाकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई की जाती थी. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अफीम तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर इलाके में अफीम की सप्लाई करने आया है. इसके बाद पुलिस ने औद्योगिक ग्रोथ सेंटर के पास घेराबंदी करके एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे एक खास चेंबर में 2 किलो अफीम बरामद हुई. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड रुपये आंकी गई है.

पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदता था. फिर इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करता था. पुलिस का कहना है कि तस्कर से अफीम तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सतेन्द्र ने बताया कि वह झारखंड से सस्ते दामो पर शुद्ध अफीम खरीद कर उसमें कुछ मात्रा में मिलावट करता था. इसके बाद हरियाणा, पंजाब व उत्तरांचल के अफीम तस्कर गिरोहों को बेच देता था. अपराध जगत में इसे इसका बड़ा भाई संजीव लेकर आया था. जोकि, झारखंड के अफीम तस्करों के सम्पर्क में था.

साल 2019 में सतेन्द्र का भाई संजीव झारखंड के अफीम तस्करों के साथ थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर में 10 किलो अफीम के साथ पकड़ गया था. उल्लेखनीय यह भी है कि दोनो भाई एक ही मकान में रहते हैं और दिखावे के लिए खुद को मूंगफली का थोक व्यवसायी बताते हैं, जिससे इन पर किसी को शक नहीं होता है. इनके अफीम तस्करी के कारोबार के चलते वर्ष 2019 में ही NCB दिल्ली की टीम द्वारा इनके घर जलालाबाद पर छापेमारी की गई थी. लेकिन, ये दोनों मौके से फरार हो गये थे.

छापेमारी में NCB ने ड्रग्स के कारोबार से अर्जित 20 लाख रुपये बरामद किए थे. इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. अभियुक्त और उसके भाई द्वारा अफीम के कारोबार से अर्जित चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल, अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: चाकू के दम पर बच्ची और मां को बदमाशों ने बनाया बंधक, मांगी 10 लाख की फिरौती

यह भी पढ़ें: रिश्तों की हत्या: दो बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई को जमीन के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला, तीनों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.