ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: महिला को ससुराल पहुंचाने गई वन स्टॉप की टीम को लोगों ने घेरा - यूपी की खबरें

शाहजहांपुर में वन स्टॉप सेंटर की टीम को लोगों द्वारा घेरने का मामला सामने आया है. टीम एक महिला को उसके ससुराल छोड़ने गई थी. पुलिस की मदद से किसी तरह टीम बाहर निकली. वन स्टॉप सेंटर की टीम ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है.

Shahjahanpur news
Shahjahanpur news
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:12 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक महिला को ससुराल पहुंचाने गई वन स्टॉप सेंटर की टीम को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान टीम दहशत में आ गई और उन्होंने डायल 112 और थाना सदर बाजार की पुलिस को मौके पर बुलाया. तब जाकर टीम और वह महिला सुरक्षित थाने तक पहुंच सकी. फिलहाल वन स्टॉप सेंटर की टीम अब उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कर रही है.

घर पर ताला मार कर गायब हो गए ससुरालीजन
रेशमा नाम की महिला ने वन स्टॉप सेंटर में शिकायत की थी कि उसका पति जुल्फकार वर्ष 2011 से उसे नहीं रख रहा है. उसका कहना है कि उसके पति ने बच्चे न होने की वजह से उसे घर से निकाल दिया है. इसकी शिकायत उसने जिला प्रोबेशन अधिकारी से भी की. मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर की टीम प्रभारी ममता यादव और नमिता उस महिला को लेकर उसके ससुराल पहुंचीं, तो ससुराल वाले घर पर ताला डालकर गायब हो गए. इसके बाद वह महिला काफी घंटे तक दरवाजे पर बैठी रही और टीम भी मौजूद रही.

पति की दुकान पर पहुंची, तो खड़ा हो गया हंगामा
काफी देर तक परेशान होने के बाद महिला टीम को लेकर पति के खोखे पर पहुंची. वहां उसके पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अपना सर पटक-पटक कर फोड़ दिया. उसने महिला को रखने से मना कर दिया. इसके बाद वन स्टॉप की टीम ने जब पति को समझाना शुरू किया, तो इतने में उसकी मां और मोहल्ले वालों ने टीम को घेर लिया. उन्होंने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हालात को खराब देखते हुए वन स्टॉप की टीम ने डायल 112 और सदर बाजार की पुलिस को मौके पर बुलाया. इसके बाद पुलिस ने आकर उस महिला और टीम को सकुशल थाने तक पहुंचाया.

पीड़ित महिला अपनी मां के घर वापस लौटी
इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसका पति उसे किसी भी कीमत पर रखने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले में वन स्टॉप सेंटर की सब इंस्पेक्टर नमिता ने बताया कि रेशमा ने सेंटर पर शिकायत की थी. जिसके बाद टीम ने उसके पति को समझाने की कोशिश की, तो उसकी मां और लगभग 500 लोगों ने टीम को घेर लिया और हंगामा काटना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई थी. फिलहाल रेशमा को उसके पति रखना नहीं चाहते हैं. इसीलिए उसको उसकी मां के पास भेज दिया गया है. टीम को घेरने के मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.

शाहजहांपुर: जिले में एक महिला को ससुराल पहुंचाने गई वन स्टॉप सेंटर की टीम को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान टीम दहशत में आ गई और उन्होंने डायल 112 और थाना सदर बाजार की पुलिस को मौके पर बुलाया. तब जाकर टीम और वह महिला सुरक्षित थाने तक पहुंच सकी. फिलहाल वन स्टॉप सेंटर की टीम अब उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कर रही है.

घर पर ताला मार कर गायब हो गए ससुरालीजन
रेशमा नाम की महिला ने वन स्टॉप सेंटर में शिकायत की थी कि उसका पति जुल्फकार वर्ष 2011 से उसे नहीं रख रहा है. उसका कहना है कि उसके पति ने बच्चे न होने की वजह से उसे घर से निकाल दिया है. इसकी शिकायत उसने जिला प्रोबेशन अधिकारी से भी की. मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर की टीम प्रभारी ममता यादव और नमिता उस महिला को लेकर उसके ससुराल पहुंचीं, तो ससुराल वाले घर पर ताला डालकर गायब हो गए. इसके बाद वह महिला काफी घंटे तक दरवाजे पर बैठी रही और टीम भी मौजूद रही.

पति की दुकान पर पहुंची, तो खड़ा हो गया हंगामा
काफी देर तक परेशान होने के बाद महिला टीम को लेकर पति के खोखे पर पहुंची. वहां उसके पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अपना सर पटक-पटक कर फोड़ दिया. उसने महिला को रखने से मना कर दिया. इसके बाद वन स्टॉप की टीम ने जब पति को समझाना शुरू किया, तो इतने में उसकी मां और मोहल्ले वालों ने टीम को घेर लिया. उन्होंने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हालात को खराब देखते हुए वन स्टॉप की टीम ने डायल 112 और सदर बाजार की पुलिस को मौके पर बुलाया. इसके बाद पुलिस ने आकर उस महिला और टीम को सकुशल थाने तक पहुंचाया.

पीड़ित महिला अपनी मां के घर वापस लौटी
इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसका पति उसे किसी भी कीमत पर रखने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले में वन स्टॉप सेंटर की सब इंस्पेक्टर नमिता ने बताया कि रेशमा ने सेंटर पर शिकायत की थी. जिसके बाद टीम ने उसके पति को समझाने की कोशिश की, तो उसकी मां और लगभग 500 लोगों ने टीम को घेर लिया और हंगामा काटना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई थी. फिलहाल रेशमा को उसके पति रखना नहीं चाहते हैं. इसीलिए उसको उसकी मां के पास भेज दिया गया है. टीम को घेरने के मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.