शाहजहांपुर: जिले की कटरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से 20 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद की गई. विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया.
मामला कटरा थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने और वांछित अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. रविवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम जौहाना की तरफ नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की पहचान नत्थू के रूप में हुई है. नत्थू के पास से 500 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया.
थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम) एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अभियुक्त से बरामद की गई अफीम की कीमत बाजार में 20 लाख रुपये तक है. पुलिस अभियुक्त के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.