ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 6 महीने की फीस माफी को लेकर एनएसयूआई का ज्ञापन - 6 माह की फीस माफी

शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाने की मांग को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा.

कलेक्ट्रेट पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ता
कलेक्ट्रेट पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाने की मांग की है.

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सैय्यद फरहान अली के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने मांग की कि एससी, एसटी छत्रवृत्ति के लिए 55 प्रतिशत और जनरल कैटेगरी की छत्रवृत्ति के लिए 60 प्रतिशत न्यूनतम अंक का प्रावधान बदलकर पुनः छात्रवृत्ति पासिंग अंकों पर दी जाने का प्रावधान किया जाए. कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थिति और विषय की गंभीरता को देखते हुए अंतिम वर्ष तथा सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए. देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाए तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति शुल्क अभी बकाया है, उन सभी छात्रों के बैंक खातों में शुल्क और छात्रवृत्ति पहुंचाई जाए. ऐसे ही कई और भी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव सैय्यद फरहान अली ने कहा कि यूजीसी व केंद्र सरकार ने जो फाइनल ईयर के छात्रों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की. उस पर जल्द विचार करना चाहिए. वहीं जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि सारी मांगों पर सरकार जल्द निर्णय ले और छात्र छात्राओं के जीवन व भविष्य से खिलबाड़ करना बंद करे. अगर सरकार परीक्षा कराती है तो छात्रों को कोरोना का खतरा होगा. एनएसयूआई बिना परीक्षा की मांग करती आई है और आगे भी करती रहेगी. सरकार जल्द परीक्षाएं कैंसिल कर सीधे छात्र-छात्राओं को प्रमोट करे. अन्यथा की स्थिति में एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

शाहजहांपुर : जिले में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाने की मांग की है.

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सैय्यद फरहान अली के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने मांग की कि एससी, एसटी छत्रवृत्ति के लिए 55 प्रतिशत और जनरल कैटेगरी की छत्रवृत्ति के लिए 60 प्रतिशत न्यूनतम अंक का प्रावधान बदलकर पुनः छात्रवृत्ति पासिंग अंकों पर दी जाने का प्रावधान किया जाए. कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थिति और विषय की गंभीरता को देखते हुए अंतिम वर्ष तथा सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए. देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाए तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति शुल्क अभी बकाया है, उन सभी छात्रों के बैंक खातों में शुल्क और छात्रवृत्ति पहुंचाई जाए. ऐसे ही कई और भी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव सैय्यद फरहान अली ने कहा कि यूजीसी व केंद्र सरकार ने जो फाइनल ईयर के छात्रों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की. उस पर जल्द विचार करना चाहिए. वहीं जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि सारी मांगों पर सरकार जल्द निर्णय ले और छात्र छात्राओं के जीवन व भविष्य से खिलबाड़ करना बंद करे. अगर सरकार परीक्षा कराती है तो छात्रों को कोरोना का खतरा होगा. एनएसयूआई बिना परीक्षा की मांग करती आई है और आगे भी करती रहेगी. सरकार जल्द परीक्षाएं कैंसिल कर सीधे छात्र-छात्राओं को प्रमोट करे. अन्यथा की स्थिति में एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.