शाहजहांपुर: जिले में नदियों के किनारे अवैध मकान बनाने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे जा रहे हैं. अभी तक 60 मकानों को नोटिस भेजे जा चुके हैं. इसके बाद मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
नदियों के पास बने अवैध मकानों को नोटिस. दरअसल शहर की मुख्य दो नदियां गर्रा और खन्नौत नदी के पास सैकड़ों अवैध मकान बने हुए हैं. जिससे इन नदियों में बाढ़ आने की स्थिति में यह मकान पूरी तरीके से डूब जाते हैं. इसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट ने विनियमित क्षेत्र के लगभग 250 मकानों को चिन्हित किया है. इसमें 60 मकानों को नोटिस भेजा जा चुका है. शेष मकानों को नोटिस भेजने की कार्रवाई चल रही है. इसके बाद अवैध मकानों को ध्वस्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉमबता दें कि यह अवैध मकान पिछले कई दशकों से बने हुए हैं. साथ ही गर्रा नदी जिला कलेक्ट्रेट से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है, बावजूद इसके अभी तक इन अवैध मकानों पर कार्रवाई नाम मात्र ही हो पाई है.