ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नोडल अधिकारी ने कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण - शाहजहांपुर न्यूज

यूपी के शाहजहांपुर जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का देर रात निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों के कार्य दायित्व का फीडबैक लिया. साथ ही कोविड-19 के कार्यों को सजगता से करने एवं हमेशा अपडेट रहने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:34 AM IST

शाहजहांपुर: जनपद के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 के कार्यों में सजग रहने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की जाए और उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया जाए. अगर किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा यह बताया जाता है कि कोविड हाॅस्पिटल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है, समय से बेडसीट नहीं बदली जा रही है, डाक्टरों द्वारा समय पर देखा नहीं जा रहा है, भोजन समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है, तो उक्त शिकायत के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराएं.

Etv Bharat
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.

उन्होंने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट वीसी सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए. इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन सूचना संकुल भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि सूचना संकुल भवन के निर्माण कार्यों में गति लाई जाए. सूचना संकुल भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, नहीं तो सम्बन्धित निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर: जनपद के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 के कार्यों में सजग रहने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की जाए और उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया जाए. अगर किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा यह बताया जाता है कि कोविड हाॅस्पिटल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है, समय से बेडसीट नहीं बदली जा रही है, डाक्टरों द्वारा समय पर देखा नहीं जा रहा है, भोजन समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है, तो उक्त शिकायत के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराएं.

Etv Bharat
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण.

उन्होंने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट वीसी सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए. इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन सूचना संकुल भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि सूचना संकुल भवन के निर्माण कार्यों में गति लाई जाए. सूचना संकुल भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, नहीं तो सम्बन्धित निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.