ETV Bharat / state

किसान महापंचायत मे बोले नरेश टिकैत, कृषि कानूनों पर सरकार दिखा रही हठधर्मिता

यूपी के शाहजहांपुर जिले में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रहे. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानूनों पर हठधर्मिता दिखा रही है.

शाहजहांपुर में नरेश टिकैत की किसान महापंचायत
शाहजहांपुर में नरेश टिकैत की किसान महापंचायत
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:50 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास जिलों के हजारों किसान शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रहे, जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि बीजेपी राम का नाम लेकर सरकार बनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करने के बजाय उनके आदर्शों पर चले.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत

शाहजहांपुर में किसान महापंचायत

जिले में किसान महापंचायत का आयोजन पुवाया तहसील के गौटिया इलाके में हुआ, जहां कई जिलों के हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और दूसरे वाहनों में सवार होकर पहुंचे. महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और मशहूर पंजाबी गायक का रुपिंदर हांडा पहुंची. इस दौरान भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून पर सरकार बात करने से पीछे हट रही है और हठधर्मिता दिखा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा और आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. सरकार चाहे तो उनके लिए सेना और टैंक भले ही लगवा दे, लेकिन किसान पीछे नहीं हटेगा.

shahjahanpur news
जिले में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास जिलों के हजारों किसान शामिल हुए
राजनीतिक समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों के नेता किसान हैं और वह किसान के तौर पर समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी राम का नाम लेकर राजनीति करती है. उन्होंने बीजेपी को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हो और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करें.

शाहजहांपुर: जिले में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास जिलों के हजारों किसान शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रहे, जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि बीजेपी राम का नाम लेकर सरकार बनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करने के बजाय उनके आदर्शों पर चले.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत

शाहजहांपुर में किसान महापंचायत

जिले में किसान महापंचायत का आयोजन पुवाया तहसील के गौटिया इलाके में हुआ, जहां कई जिलों के हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और दूसरे वाहनों में सवार होकर पहुंचे. महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और मशहूर पंजाबी गायक का रुपिंदर हांडा पहुंची. इस दौरान भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून पर सरकार बात करने से पीछे हट रही है और हठधर्मिता दिखा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा और आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. सरकार चाहे तो उनके लिए सेना और टैंक भले ही लगवा दे, लेकिन किसान पीछे नहीं हटेगा.

shahjahanpur news
जिले में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास जिलों के हजारों किसान शामिल हुए
राजनीतिक समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों के नेता किसान हैं और वह किसान के तौर पर समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी राम का नाम लेकर राजनीति करती है. उन्होंने बीजेपी को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हो और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.