शाहजहांपुर: शहर के खिरनीबाग मोहल्ला स्थित धर्मशाला में मुजफ्फरनगर पुलिस ने छापेमारी कर मध्य प्रदेश की रहने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं के खिलाफ मुजफ्फरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है. सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस को इन महिलाओं की लोकेशन शाहजहांपुर जिले में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 4 महिलाओं को धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की 4 महिलाओं ने जिला मुजफ्फरनगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद ये महिलाएं शाहजहांपुर जिले में चली आई थीं. मुजफ्फरनगर पुलिस इन महिलाओं के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी थी. मामले को लेकर छानबीन के दौरान पुलिस ने जब होटल व धर्मशालाओं को चेक किया गया तो इन महिलाओं के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिले. पुलिस को सर्विलांस सेल की मदद से पता चला कि जो महिलाएं मुजफ्फरनगर में रुकी हुई थीं, अब उनकी लोकेशन शाहजहांपुर जिले में मिल रही है. इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार पहुंची.
शाहजहांपुर पहुंचने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस चीता मोबाइल टीम के साथ खिरनीबाग मोहल्ले स्थित धर्मशाला पहुंची, जहां पर रुकी हुईं इन महिलाओं से पूछताछ की गई. कुछ महिलाएं तो पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गईं. पुलिस ने धर्मशाला में रुकी 9 महिलाओं के आधार कार्ड को चेक किया. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने 5 महिलाओं को छोड़ दिया और चार महिलाओं को लेकर मुजफ्फरनगर जिले रवाना हो गई.
घटना को अंजाम देकर बदल देती थीं ठिकाना
पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार की गई महिलाओं का काम पर्स चोरी करना, भोली-भाली महिलाओं को विश्वास में लेकर ठगी करना, जेब काटना, मोबाइल चोरी करना आदि था. पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं घटना को अंजाम देने के बाद अपना ठिकाना बदल देती थीं. ये महिलाएं धर्मशालाओं में रुककर छोटा-मोटा काम करती थीं. इस मामले के सामने आने के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने ऐसे लोगों पर अपनी निगरानी तेज कर दी है, जो कि धर्मशालाओं व रोड किनारे टेंट लगाकर रह रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस इन लोगों की आईडी भी चेक कर रही है.