शाहजहांपुरः दावत-ए-इस्लामी के धर्मगुरु ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उन पर फूल बरसाए. दावत-ए-इस्लामी ने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी लोग घर पर रहें और बहुत जरूरी हो तो बाहर निकले लेकिन बाहर निकलने पर मास्क बांधे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें साथ ही उन्होंने लोगों पर थूकने और हमला करने वालों का कड़ा विरोध किया है.
धर्मगुरु हाफिज अनीस अत्तारी ने लॉक डाउन के वक्त सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन स्थित मस्जिद के सामने उन्हें सम्मानित किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी सफाई कर्मचारियों को गमछा ओढ़ाया और उन पर फूल बरसाए. दावत-ए-इस्लामी के प्रमुख अनीश अत्तारी ने लोगों से अपील की है कि वह घरों पर रहे और बेहद जरूरत पड़ने पर ही मास्क बांधकर घर से बाहर निकले साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.
उनका यह भी कहना है कि कोरोना वायरस किसी जाति और धर्म को देखकर हमला नहीं करता बल्कि कोरोना वायरस इंसानियत का दुश्मन है. उनका कहना है कि सिर्फ जागरूकता ही लोगों की जिंदगी बचा सकती है लिहाजा लोग कोशिश करें कि घरों में ही रहे और रमजान में नमाज अपने घर पर ही पढ़ें.