शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के गौशालाओं में गोवंशों के लिए केवल खानापूरी की जा रही है. गोवंश अव्यवस्थाओं के शिकार हो रहे हैं. यहां के गोवंशों को कम भूसा खाकर गुजारा करना पड़ रहा है. वहीं इस चिलचिलाती धूप में गोवंशों को रखा जा रहा है जबकि नगर निगम इस मामले में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त बता रहा है.
- नगर निगम गौशालाओं का संरक्षण कर रही है.
- यहां के सिंचाई विभाग के पुराने डाक बंगले में गौशाला बनाई गई है जहां गोवंशों को रखा जा रहा है.
- यहां के गोवंशों के रखरखाव में भारी लापरवाही की जा रही है.
- इसके चलते जानवरों को भूखा रखा जाता है साथ ही धूप में रखा जाता है.
- यहां के स्थानीय लोग गौशाला में गोवंश को भूखा प्यासा देखकर भूसा डालते हैं
गोवंश के भूखा प्यासा देखकर खुद भूसा मंगाकर जानवरों को डालते हैं. नगर निगम गोवंशों का ध्यान नहीं रखता है.राकेश दुबे स्थानीय व्यक्ति
जानवरों को समय पर भूसा और पानी दिया जा रहा है.
विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम