ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में बंदरों के शव मिले, जहर देकर मारने की आशंका

शाहजहांपुर के थाना निगोही (Nigohi police station Shahjahanpur) क्षेत्र के गांव जपनापुर गांव में नहर के किनारे 3 बंदरों के शव मिले थे. इनमें से एक बंदर बेहोशी की अवस्था में वन विभाग को मिला. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत (monkeys death in shahjahanpur) हो गई.

Etv Bharat
शाहजहांपुर में बंदरों के मिले शव
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:18 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बंदरों के शव मिले. इस मामले में वन विभाग ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वन विभाग का कहना है कि प्रथम दृष्टा बंदरों को जहर दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में जांच की जा रही है.

इस मामले में डीएफओ शाहजहांपुर प्रखर गुप्ता का कहना है कि बुधवार के दिन थाना निगोही (Nigohi police station Shahjahanpur) क्षेत्र के गांव जपनापुर गांव में नहर के पास तीन बंदरों के शव मिले थे. वहीं, एक बंदर गंभीर हालत में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची थी. बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई? आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से बंदरों की मृत्यु हुई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर मिले 16 बंदरों के शव, जहर देकर मारने की आशंका

उधर, किसी ने मृत बंदरों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. ग्रामीणों ने कुछ बंदरो का अंतिम संस्कार किया है. इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि बंदरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बंदरों की निगरानी के लिए निगोही में सतर्कता बढ़ा दी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बंदरों कहीं खुद कुछ तो नहीं खा लिया या फिर किसी ने कुछ खिलाया तो नहीं.

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बंदरों के शव मिले. इस मामले में वन विभाग ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वन विभाग का कहना है कि प्रथम दृष्टा बंदरों को जहर दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में जांच की जा रही है.

इस मामले में डीएफओ शाहजहांपुर प्रखर गुप्ता का कहना है कि बुधवार के दिन थाना निगोही (Nigohi police station Shahjahanpur) क्षेत्र के गांव जपनापुर गांव में नहर के पास तीन बंदरों के शव मिले थे. वहीं, एक बंदर गंभीर हालत में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची थी. बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई? आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से बंदरों की मृत्यु हुई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर मिले 16 बंदरों के शव, जहर देकर मारने की आशंका

उधर, किसी ने मृत बंदरों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. ग्रामीणों ने कुछ बंदरो का अंतिम संस्कार किया है. इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि बंदरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बंदरों की निगरानी के लिए निगोही में सतर्कता बढ़ा दी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बंदरों कहीं खुद कुछ तो नहीं खा लिया या फिर किसी ने कुछ खिलाया तो नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.