ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अनुश्रवण समिति ने किया बाल गृह (बालिका) का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अनुश्रवण समिति ने बाल गृह (बालिका) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बालिकाओं के कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. सदस्यों ने कहा कि बीती हुई बातों को भुलाकर सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ नये जीवन की शुरुआत करें.

shahjahanpur news
बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:42 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में बाल गृह (बालिका) केंद्र का अनुश्रवण समिति ने औचक निरीक्षण किया. 5 सदस्यीय अनुश्रवण समिति ने बालिकाओं के कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. सदस्यों ने नियमित योग कराने, पढ़ाई, पेंटिंग, गायन आदि से संबंधित बालिकाओं का मार्गदर्शन किया.

जिले में हथौड़ा स्थित बाल गृह (बालिका) का पांच सदस्यीय अनुश्रवण समिति ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टाफ को कोरोना संक्रमण के विषय में विभागीय निर्देशों का पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिए गए. जिला प्रोबेशन अधिकारी वरुण सिंह ने बालिकाओं से कहा कि अपनी पहचान बनाएं. बीती हुई बातों को भुलाकर सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ नये जीवन की शुरुआत करें. सरकार आपके कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने बालिकाओं को कौशल विकास से जोड़ने के निर्देश दिये.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि बालकों के प्रति सुप्रीम कोर्ट और विभाग बहुत गंभीर है. बच्चों को नियमित योग कराने, पढ़ाई, लिखाई, पेंटिंग, गेम, गायन, नृत्य के माध्यम से भी बेहतर माहौल कायम करने को निर्देशित किया गया. संस्था में बालिकाओं को गुणवत्ता युक्त मास्क, खाना, पानी, साफ कपड़ा और किचन, बाथरूम, कैंपस की सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा साथ ही देखरेख संरक्षण वाले बालिकाओं के मामलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए.

महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने कहा कि बालिकाएं अपने बेहतर भविष्य के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें. बालिकाओ में सीखने की अपार क्षमता होती है. अपनी क्षमताओं का उपयोग अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये करें.

शाहजहांपुर: जिले में बाल गृह (बालिका) केंद्र का अनुश्रवण समिति ने औचक निरीक्षण किया. 5 सदस्यीय अनुश्रवण समिति ने बालिकाओं के कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. सदस्यों ने नियमित योग कराने, पढ़ाई, पेंटिंग, गायन आदि से संबंधित बालिकाओं का मार्गदर्शन किया.

जिले में हथौड़ा स्थित बाल गृह (बालिका) का पांच सदस्यीय अनुश्रवण समिति ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टाफ को कोरोना संक्रमण के विषय में विभागीय निर्देशों का पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिए गए. जिला प्रोबेशन अधिकारी वरुण सिंह ने बालिकाओं से कहा कि अपनी पहचान बनाएं. बीती हुई बातों को भुलाकर सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ नये जीवन की शुरुआत करें. सरकार आपके कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने बालिकाओं को कौशल विकास से जोड़ने के निर्देश दिये.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि बालकों के प्रति सुप्रीम कोर्ट और विभाग बहुत गंभीर है. बच्चों को नियमित योग कराने, पढ़ाई, लिखाई, पेंटिंग, गेम, गायन, नृत्य के माध्यम से भी बेहतर माहौल कायम करने को निर्देशित किया गया. संस्था में बालिकाओं को गुणवत्ता युक्त मास्क, खाना, पानी, साफ कपड़ा और किचन, बाथरूम, कैंपस की सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा साथ ही देखरेख संरक्षण वाले बालिकाओं के मामलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए.

महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने कहा कि बालिकाएं अपने बेहतर भविष्य के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें. बालिकाओ में सीखने की अपार क्षमता होती है. अपनी क्षमताओं का उपयोग अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.