ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के इलाज के लिए विधायक ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा - विधायक ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता का इलाज न होने पर विधायक ने जमकर हंगामा किया. विधायक रोशल लाल वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बच्ची का इलाज नहीं किया, जिससे उसकी तबीयत खराब हुई है.

विधायक ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा
विधायक ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:59 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में 5 दिन पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के मामले में बच्ची का इलाज न होने पर बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा काटा. बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज पर बच्ची का इलाज किए बिना उसे घर भेजने का आरोप लगाया है. हालत बिगड़ने पर उसे दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं विधायक ने जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

दरअसल, तिलहर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ 7 तारीख को दुष्कर्म किया गया. बाद में उसका गला घोट कर हत्या करने की कोशिश की गई थी. मेडिकल कॉलेज में जब बच्ची को भेजा गया तो बिना इलाज के ही उसे मेडिकल करने के बाद घर वापस भेज दिया गया. आज बच्ची की हालत बिगड़ने पर विधायक रोशन लाल वर्मा उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज पर बच्ची का इलाज न करने का आरोप लगाया है.

विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में बच्ची का इलाज सही समय से हो जाता तो शायद बच्ची की हालत नहीं बिगड़ती. बच्ची के गले में बेहद दर्द है और शरीर पर जख्म है. इसके अलावा शरीर का निचला हिस्सा भी काम नहीं कर रहा है. बच्ची की हालत देखकर विधायक ने जिम्मेदार डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई भी जाएगी. वहीं मेडिकल कॉलेज में विधायक के हंगामे के बाद बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है. मामले में जांच की बात कही जा रही है.

शाहजहांपुर: जिले में 5 दिन पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के मामले में बच्ची का इलाज न होने पर बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा काटा. बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज पर बच्ची का इलाज किए बिना उसे घर भेजने का आरोप लगाया है. हालत बिगड़ने पर उसे दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं विधायक ने जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

दरअसल, तिलहर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ 7 तारीख को दुष्कर्म किया गया. बाद में उसका गला घोट कर हत्या करने की कोशिश की गई थी. मेडिकल कॉलेज में जब बच्ची को भेजा गया तो बिना इलाज के ही उसे मेडिकल करने के बाद घर वापस भेज दिया गया. आज बच्ची की हालत बिगड़ने पर विधायक रोशन लाल वर्मा उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज पर बच्ची का इलाज न करने का आरोप लगाया है.

विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में बच्ची का इलाज सही समय से हो जाता तो शायद बच्ची की हालत नहीं बिगड़ती. बच्ची के गले में बेहद दर्द है और शरीर पर जख्म है. इसके अलावा शरीर का निचला हिस्सा भी काम नहीं कर रहा है. बच्ची की हालत देखकर विधायक ने जिम्मेदार डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई भी जाएगी. वहीं मेडिकल कॉलेज में विधायक के हंगामे के बाद बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है. मामले में जांच की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.