शाहजहांपुर: जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान का चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 12 दिनों तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में 0 से 2 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा.
मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तीन चरण अभी तक किए जा चुके हैं. अब 2 मार्च से लेकर 13 मार्च तक मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण चलाया जाएगा, जिसमें सभी छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. इससे उन्हें 12 गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके. यह चरण जिले के 4 ब्लॉकों में चलाए जाने की योजना है.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण जिले के 4 ब्लॉकों में 2 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलाया जाएगा. जिसमें इन ब्लॉकों के सभी छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा, जिससे इन सभी को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.
-डॉ.आरके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी