शाहजहांपुर: भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले विधायकों को लेकर मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले विधायक बहुत पछताएंगे. ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी. जनता मतदान का इंतजार कर रही है और 10 मार्च को फैसला सामने होगा.
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बागी विधायकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले सत्ता का सुख भोग लिया उसके बाद कमियां गिनाकर पार्टी छोड़ दी. प्रदेश की जनता पीएम मोदी और सीएम योगी पर विश्वास करती है. एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. पार्टी छोड़कर जाने वाले विधायक बहुत पछताएंगे.
इसके साथ ही मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इससे पहले भी महागठबंधन को देखा है, जो टाय-टाय फिस्स हो गया था और अब ये सब आया राम, गया राम हैं. 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी. इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी.
यह भी पढ़ें- मुझे मंत्री बनाने का लालच दे रही थी बीजेपी : बागी विधायक मुकेश वर्मा
गौरतलब है कि शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक ने बगावत करते हुए पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उनकी सुनी नहीं जा रही थी. उन्होंने कहा था कि वो मंत्री सुरेश खन्ना से बेहद आहत हैं. इसके चलते उन्होंने इस्तीफा देकर सपा का दामन थामा है. उन्होंने यह भी कहा था कि अब अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ी नहीं जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप