ETV Bharat / state

मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- सपा को अपने डीएनए में बदलाव करने की जरूरत - शहाजहांपुर में क्षत्रिय महासम्मेलन

शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर(Cooperative Minister JPS Rathore) पहुंचे. इस दौरान वह जमकर सपा मुखिया अखिलेश यादव(Taunt on SP chief Akhilesh Yadav) पर बरसे. कहा, सपा और भाजपा के डीएनए में बहुत बड़ा अंतर है.

मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर तंज
मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर तंज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:54 PM IST

मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर तंज

शाहजहांपुर: यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां वह सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने सपा को कांग्रेस से दूर रहने की नसीहत दी. सपा के प्रशिक्षण शिविर पर कहा, संगठित होने के लिए समाजवादी पार्टी को अपने डीएनए में बदलाव करना होगा. सपा और भाजपा के डीएनए में बहुत बड़ा अंतर है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर जनपद में गांधी भवन में आयोजित क्षत्रिय महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी क्षत्रियों से एकजुट होकर 2024 में बीजेपी के भारी जीत में भागीदार बनने की अपील की. वहीं, इस दौरान वह अखिलेश यादव पर जमकर बसरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रशिक्षण शिविर से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने डीएनए में बदलाव करना होगा. क्योंकि उनके कार्यकर्ताओं के डीएनए में उद्दंडता भरी हुई है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ने जिस तरीके से समाजवादी पार्टी को लेकर बयान दिया है. उससे साफ जाहिर है कि यूपी में इंडिया गठबंधन के नाम पर यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में एक बड़ी खाई है. ऐसे में सपा को कांग्रेस से दूर रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लिए वोट कतरा पार्टी साबित होगी.

यह भी पढे़ं: BJP Politics: गाय, महिला, दलित व पिछड़ों की राजनीति करने वाली भाजपा नहीं भर पा रही आयोगों के खाली पद

यह भी पढे़ं: जानिए आज भी क्यों प्रासंगिक है चार दशक पहले हुई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 'समाज परिवर्तन यात्रा'

मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर तंज

शाहजहांपुर: यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां वह सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने सपा को कांग्रेस से दूर रहने की नसीहत दी. सपा के प्रशिक्षण शिविर पर कहा, संगठित होने के लिए समाजवादी पार्टी को अपने डीएनए में बदलाव करना होगा. सपा और भाजपा के डीएनए में बहुत बड़ा अंतर है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर जनपद में गांधी भवन में आयोजित क्षत्रिय महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी क्षत्रियों से एकजुट होकर 2024 में बीजेपी के भारी जीत में भागीदार बनने की अपील की. वहीं, इस दौरान वह अखिलेश यादव पर जमकर बसरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रशिक्षण शिविर से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने डीएनए में बदलाव करना होगा. क्योंकि उनके कार्यकर्ताओं के डीएनए में उद्दंडता भरी हुई है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ने जिस तरीके से समाजवादी पार्टी को लेकर बयान दिया है. उससे साफ जाहिर है कि यूपी में इंडिया गठबंधन के नाम पर यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में एक बड़ी खाई है. ऐसे में सपा को कांग्रेस से दूर रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लिए वोट कतरा पार्टी साबित होगी.

यह भी पढे़ं: BJP Politics: गाय, महिला, दलित व पिछड़ों की राजनीति करने वाली भाजपा नहीं भर पा रही आयोगों के खाली पद

यह भी पढे़ं: जानिए आज भी क्यों प्रासंगिक है चार दशक पहले हुई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 'समाज परिवर्तन यात्रा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.