ETV Bharat / state

सुरेश कुमार खन्ना का बुखार को लेकर बड़ा ऐलान, बना है ये प्लान - चिकित्सा शिक्षा और वित्त मंत्री

यूपी के चिकित्सा शिक्षा और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यूपी में बुखार से हुई मौतों के मामले में उन्होंने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हैं. लोगों को जरूरत के हिसाब से बेहतर उपचार भी दिया जा रहा है.

पुस्तक का विमोचन करते मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.
पुस्तक का विमोचन करते मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:35 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बतौर अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि फिरोजाबाद में बुखार से हुई मौतों की जानकारी मिलते ही हमने तीन टीमें केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया की भेजी. साथ ही दिल्ली की आईसीएमआर की टीम भी फिरोजाबाद गईं.

उन्होंने यह भी कहा कि यह सही है कि वायरल जिस प्रकार से अपना प्रभाव रखता है तो कहीं न कहीं उसमें डिफरेंट कारण है. आगरा, मथुरा, मैनपुरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस प्रकार के बहुत ज्यादा केस आए हैं. यह ज्यादा फैला नहीं है. फिर भी पूरी सतर्कता रखी जा रही है. सावधानी बरती जा रही है. सभी जिलों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. फिरोजाबाद में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाकर 400 की जगह 600 किए गए हैं.

शाहजहांपुर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना.

जिन पर लोगों का उपचार हो रहा है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जैसी जरूरत पड़ रही है. सरकार उसी हिसाब से सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरा कर रही है और एलर्ट भी जारी किया है. मरीज को तत्काल भर्ती करें, जिस प्रकार के लक्षण हों उसका उसी तरह से उपचार होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि, पूरे प्रदेश में बुखार को लेकर विशेष सतर्कता रखी जा रही है. सभी जिलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी जारी है. इसके साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि, जैसे ही वायरल बुखार से संबंधित मरीज मिले. उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए.

शाहजहांपुरः जिले के दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बतौर अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि फिरोजाबाद में बुखार से हुई मौतों की जानकारी मिलते ही हमने तीन टीमें केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया की भेजी. साथ ही दिल्ली की आईसीएमआर की टीम भी फिरोजाबाद गईं.

उन्होंने यह भी कहा कि यह सही है कि वायरल जिस प्रकार से अपना प्रभाव रखता है तो कहीं न कहीं उसमें डिफरेंट कारण है. आगरा, मथुरा, मैनपुरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस प्रकार के बहुत ज्यादा केस आए हैं. यह ज्यादा फैला नहीं है. फिर भी पूरी सतर्कता रखी जा रही है. सावधानी बरती जा रही है. सभी जिलों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. फिरोजाबाद में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाकर 400 की जगह 600 किए गए हैं.

शाहजहांपुर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना.

जिन पर लोगों का उपचार हो रहा है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जैसी जरूरत पड़ रही है. सरकार उसी हिसाब से सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरा कर रही है और एलर्ट भी जारी किया है. मरीज को तत्काल भर्ती करें, जिस प्रकार के लक्षण हों उसका उसी तरह से उपचार होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि, पूरे प्रदेश में बुखार को लेकर विशेष सतर्कता रखी जा रही है. सभी जिलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी जारी है. इसके साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि, जैसे ही वायरल बुखार से संबंधित मरीज मिले. उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.