शाहजहांपुर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार की सुबह हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर धौकल के रहने वाले फौजी सारज सिंह भी थे. शहीद हुए सैनिक के घर पर मातम का माहौल है. शहीद के भाई ने कहा कि सरकार उन आतंकवादियों से बदला ले, जिन्होंने उनके छोटे भाई को गोली मारी थी.
शाहजहांपुर के रहने वाले शहीद हुए सैनिक सारज सिंह के घर पर माहौल गमगीन है. शहीद की मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. शहीद सारज सिंह की शादी डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में हुई थी. शहीद सारज सिंह तीन भाई थे. सारज सिंह को बाकी दोनों भाई भी सेना में हैं. सुखबीर सिंह और गुरप्रीत सिंह सराय सिंह से बड़े हैं. तीनों में सारज सिंह सबसे छोटे थे.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट
सोमवार को जम्मू के पुंछ के पास सूरन कोट के चामरेर फॉरेस्ट एरिया में सेना के आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में आतंकवादियों ने आर्मी के जवानों पर फायरिंग की. इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इनमें शाहजहांपुर के सारज सिंह भी थे. सारज सिंह 16 आरआर बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे. उनकी सेना में भर्ती 2015 में हुई थी.
उनके बड़े भाई सुखबीर सिंह इस समय छुट्टी पर घर आये हुए थे. शहीद के भाई सुखबीर सिंह ने कहा कि सरकार आतंकवादियों से बदला ले. पिता विचित्र सिंह ने कहा कि उनका सबसे छोटा बेटा देश के लिए शहीद हो गया. उनको इस बात पर गर्व है.