शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद लॉ छात्रा की बुधवार को रिहाई हो गई. छात्रा को जमानत हाईकोर्ट ने दी है. छात्रा पिछले 25 सितंबर से जेल में बंद थी. वहीं छात्रा के तीन दोस्त अभी भी जेल में बंद हैं. लॉ छात्रा की जेल से रिहा होने के बाद पिता ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा भरोसा है.
आरोपी छात्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद आज शाम लगभग साढ़े छह बजे छात्रा को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद छात्रा अपने घर के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हो गई.
बता दें, लॉ छात्रा पर स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. वहीं दूसरी तरफ लॉ छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी ने इस मामले में जांच की थी. इसके बाद 20 सितंबर को स्वामी चिन्मयानंद को जेल भेज दिया गया था और 25 सितंबर को लॉ छात्रा को रंगदारी मांगने के मामले में जेल भेज दिया गया था. फिलहाल, इस मामले में लॉ छात्रा के 3 साथी जेल में बंद हैं.