शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद वासियों को दो मंजिला गोशाला की सौगात दी है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को कान्हा गोशाला का लोकार्पण किया और शहर के वित्त राजघाट के पास बंका घाट पर एक पुलिया का उद्घाटन किया.
जिले में उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मघई टोला पास नवनिर्मित कान्हा गोशाला का रविवार को लोकार्पण कर दिया. वहीं विरासत रोड स्थित बंका घाट पर पुलिया का उद्घाटन भी की किया. वित्त मंत्री ने कहा कि 237.25 लाख की लागत से नवनिर्मित कान्हा गोशाला "बेसहारा पशु आश्रय योजना" के अन्तर्गत दो मंजिला बनवाकर तैयार कराई गई है.
अब जल्द ही मघई टोला के पास अस्थाई गोशाला से गोवंशों को कान्हा गोशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि नगर निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 79.85 लाख की लागत से बनने वाली बंका घाट पर पुलिया का भी उद्घाटन कर दिया गया है. इससे लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी. इस मौके पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.