शाहजहांपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्म स्वरूप सागर ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद उनके प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने शाहजहांपुर में ब्रह्म स्वरूप सागर को अपना प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को कांग्रेसी प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया.
मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को चौकीदार कहलाने वाली बीजेपी के नेता सिर्फ हवा-हवाई घोषणा ही कर रहे हैं. वास्तव में चौकीदार नहीं बल्कि वे हवाई घोषणा करने वाले नेता हैं. इस बार जनता इन चौकीदारों को जवाब देगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पूजा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी धार्मिक आस्था है. किसी भी शुभ काम के लिए भगवान को याद करना चाहिए, इसे राजनीति से न जोड़िए.