शाहजहांपुर: मतगणना के दौरान राजनीतिक लोगों को बधाई देना और उनसे हाथ मिलाना पुलिसकर्मियों को को भारी पड़ सकता है. शाहजहांपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. यहां अधिकारियों ने आज एक खास ब्रीफिंग करके पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि किसी तरीके की लापरवाही मतगणना में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन:
- शाहजहांपुर में होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई.
- 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की पुलिस ब्रीफिंग की.
- पुलिसकर्मियों को चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया.
- उनसे इन दिशा-निर्देशों को पालन करने के आदेश दिए गए.
- मतगणना के दौरान या फिर परिणाम आने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से न ही हाथ मिलाया जाएगा और ना ही उन्हें बधाई दिया जाएगा.
- ऐसा करने पर जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- मतगणना परिसर में सुरक्षा, मतगणना कार्मिकों/ माइक्रो प्रेक्षकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतगणना प्रपत्र/ सामग्री व्यवस्था, मतगणना स्थल पर चिकित्सा सुविधा, खानपान की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ- सफाई, इंटरनेट की व्यवस्था व टेंट एवं फर्नीचर की व्यवस्था पर चर्चा की गई.
- मतगणना कार्मिकों / माइक्रो प्रेक्षकों की नियुक्ति का कार्य मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा किया जाएगा.
मतगणना के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यह पुलिसकर्मी तीन स्तरीय सुरक्षा में तैनात रहेंगे. मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी पुलिसकर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि मतगणना में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अमृत त्रिपाठी ,जिलाधिकारी शाहजहांपुर