शाहजहांपुरः जिले में एक युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक दबंग हाथ में पुलिस का डंडा लेकर एक युवक को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है. इसे लेकर सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह भाजपाई गुंडा है. वहीं, डीजीपी के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहजहांपुर में एक युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. पिटाई के दौरान युवक पर बेरहमी से डंडे बरसाए जा रहे हैं. डंडा पड़ने से मेज पर रखा बीजेपी का कमल निशान टूट जाता है. सोफे पर रखी एक पिस्टल भी वीडियो में नजर आ रही है. पीड़ित दबंग से रहम की भीख मांग रखा है लेकिन दंबग उसे पीटता ही जा रहा है.
इसे लेकर सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाथ में सत्ता का डंडा लेकर अत्याचार कर रहे भाजपाई गुंडे भाजपा सरकार के जंगलराज की तस्वीर बयां करते है शाहजहांपुर में युवक की पिटाई करते भाजपा नेता का वीडियो सत्ता संरक्षित अपराध की बानगी है. वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई. इस मामले में डीजीपी की ओर से भी ट्वीट किया गया. इसके बाद शाहजहांपुर ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी फरार है.
इस बारे में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था जिसमें एक व्यक्ति की डंडों से पिटाई की जा रही थी. मामले में जांच की गई जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति राजीव भारद्वाज की तलाश करके रिपोर्ट दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मुख्य अभियुक्त समेत कुछ लोग अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप