शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून-व्यवस्था बेहतर होने के लाख दावे कर ले, लेकिन दबंग सरकार के इन दावों की धज्जियां उड़ाते फिरते हैं. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ताजा मामला शाहजहांपुर जिले का है, जहां दबंगों ने मामूली विवाद में पिता और दो पुत्रों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, मामला तिलहर थाना क्षेत्र के भूरखेड़ा इलाके का है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भूपेंद्र और उनके बेटे धनपाल और अंकित किसी शादी में गए थे. इसी दौरान गाड़ी आगे निकालने को लेकर विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि देर रात पिता और दोनों पुत्र अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली धनपाल के पीठ में लगी, जबकि अंकित और उसके पिता भूपेंद्र छर्रे लगने से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- 'पाकिस्तान में इमरान आया' गाने पर हिंदुस्तान के इस शहर में सामूहिक हर्ष फायरिंग
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर में भर्ती कराया, जहां से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो धनपाल की हालत बेहद गंभीर है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. इस मामले में तिलहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि घायल की तरफ से तहरीर मिल गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.