शाहजहांपुर: जनपद में नकली ज्वेलरी को असली ज्वेलरी बताकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिलाएं मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि चौक कोतवाली पुलिस क्षेत्र में पुलिस को एक सुनार ने ठगी होने की सूचना दी. सुनार ने आरोप लगाया कि उनके पास 2 महिलाओं समेत 3 लोग नकली नकली आभूषण को असली बताकर बेच रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत तीनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ठगों के कब्जे से सोने और चांदी की नकली ज्वेलरी समेत नगदी भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं में तबस्सुम , सानिया और एक पुरुष मोबिन शामिल थे. सभी मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं.
पुलिस की पूछताछ में ठग महिलाओं ने बताया कि वह एक गिरोह बनाकर लोगों को ठगने का काम करती है. इन लोगों ने चौक के एक सुनार को भी अपनी ठगी का शिकार बना लिया था. जिसके बाद यह महिलाएं पुलिस गिरफ्त में आ गई. दोनों महिलाओं समेत पुरुष ने अपने जुर्म को कुबूल करते हुए बताया कि इनका गिरोह भोले भाले लोगों को असली सोना चांदी दिखाकर कम दाम में उन्हें नकली ज्वेलरी बेच दिया करते हैं. उन्होंने अभी तक लगभग सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Suicide In Agra: पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे जेल वार्डन ने की आत्महत्या, दरावाजा तोड़कर निकाला गया शव