शाहजहांपुरः जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया गिरोह खराब हरी मटर से निकली काली मिर्च तैर कर रहा था. तैयार की गई नकली काली मिर्च की सप्लाई यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर की जा रही थी. पुलिस ने 8 कुंतल 44 किलो नकली काली मिर्च, 25 कुन्तल हरी मटर, एक प्लास्टिक के कट्टे मे रासायनिक पदार्थ, 136 डिब्बे, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक गैस सिलेंडर और नकली काली मिर्च बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
एसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ पट्टी गांव के बाहर बंद पड़े मकान में कुछ लोग नकली काली मिर्च तैयार कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 8 कुंतल 44 किलो नकली काली मिर्च बरामद की. इसके अलावा 25 कुंतल हरी मटर, साथ ही सिंथेटिक केमिकल भी बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया नंद गुप्ता हरी मटर से नकली काली मिर्च बनाने का धंधा बेंगलुरु से सीख कर आया था. इसके बाद उसने यह धंधा शाहजहांपुर में शुरू कर दिया था. पुलिस ने उसके तीन दूसरे साथी अनिल, सोनपाल और हरीनाथ को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः आगरा में पति और पत्नी की रहस्यमयी मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग सस्ते दामों पर कानपुर से खराब हरी मटर खरीद कर लाते थे. इसके बाद उसे उबाल कर सुखा लेते थे. मटर को सुखाने के बाद उसमें काला सिंथेटिक मिलाकर उसे काली मिर्च की शक्ल दे देते थे. गिरोह ने पूछताछ में बताया कि तैयार की गई नकली काली मिर्च की सप्लाई बड़े पैमाने पर दिल्ली में की जाती थी. इसके अलावा यूपी के दूसरे शहरों में भी नकली काली मिर्च की सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप