शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर करारा हमला बोला. अमेठी में हुई भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष की हत्या पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक जाति विशेष को निशाना बनाकर उनकी हत्या की जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लॉकडाउन में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा. कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए योगी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. यूपी में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है और सरकार सिर्फ वाहवाही लूट रही है. सरकार ने कोरोना को लेकर जनता को गुमराह किया है.
सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मजदूर पैदल चल रहे हैं. जिसके लिए यूपी की सरकार जिम्मेदार है, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज सिर्फ हवा-हवाई है. यह सिर्फ खोखली घोषणाएं हैं, 20 लाख करोड़ का दिया गया यह पैकेज फेल है. पैकेज सिर्फ बड़े लोगों के लिए है, जमीन पर चलने वाले लोग लाठियां खा रहे हैं.