शाहजहांपुर : एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सपा के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार मीडिया के सामने आए. उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन को पूरी तरीके से फर्जी बताया और कहा कि उनका मुखौटा लगाकर किसी दूसरे व्यक्ति का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है. उनका कहना है कि इस तरह से स्टिंग ऑपरेशन करके नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, पिछले हफ्ते ही एक निजी चैनल ने अलग-अलग पार्टियों के कई सांसदों का स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसके बाद सांसद यह बताते हुए नजर आए कि किस तरह से चुनाव में करोड़ों रुपये का खेल होता है. एक निजी चैनल का दावा था कि स्टिंग ऑपरेशन में शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार भी फंस गए थे, जिसमें वह चुनाव को किस तरीके से जीतने के लिए सेटिंग की जाती है, इस का बखान कर रहे थे.
एक निजी चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार नजर नहीं आ रहे थे. यहां वह भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के नामांकन में आयोजित रैली में पहुंचे. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह स्टिंग ऑपरेशन, जो एक निजी चैनल पर दिखाया गया था, पूरी तरीके से फर्जी है. उनका दावा है कि इस स्टिंग ऑपरेशन में बोल रहा व्यक्ति वह नहीं हैं. उनको बदनाम करने की साजिश की गई है. साथ ही उन्होंने इस निजी चैनल पर मानहानि का दावा करने की बात कही है.