ETV Bharat / state

नौशाद कुरैशी ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए AIMIM से दिया इस्तीफा, नामांकन पत्र वापस लिया - पैसों की डिमांड

नौशाद कुरैशी ने AIMIM के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से दिया इस्तीफा. नौशाद कुरैशी का कहना है कि वे ओवैसी की पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर पैसों की डिमांड करने का भी आरोप लगाया.

etv bharat
नौशाद कुरैशी
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 6:49 PM IST

शाहजहांपुर : विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नगर विधानसभा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र 28 जनवरी को दाखिल किया था. सोमवार को प्रत्याशी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर अपना नामांकन वापस ले लिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. शाहजहांपुर नगर विधानसभा से ओवैसी की पार्टी से नौशाद कुरैशी ने अपना नामांकन 28 जनवरी को दाखिल किया था लेकिन नाम वापसी के दिन ही वे अपना नाम वापस लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नौशाद कुरैशी का कहना है कि वे ओवैसी की पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर पैसो की डिमांड करने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि AIMIM पार्टी के
जिला अध्यक्ष नदीम और नगर विधानसभा अध्यक्ष अकरम चुनाव लड़ने के एवज में पैसो की डिमांड कर रहे थे. इसी बात से नाराज होकर वे पार्टी से इस्तीफा दिया है.

नौशाद कुरैशी

इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं

नौशाद कुरैशी का कहना है कि AIMIM पार्टी सिर्फ मुसलमानों की बात करती है, जबकि उसे हिंदू मुस्लिम एकता की बात करना चाहिए. ओवैसी की पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष की बात करती है, जिससे गंगा जमुनी तहजीब के हालात खराब हो सकते हैं. इसके साथ ही नौशाद कुरैशी ने जनता से अपील की है कि सभी लोग ऐसी पार्टी को वोट करें जो एकता की बात करती हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नगर विधानसभा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र 28 जनवरी को दाखिल किया था. सोमवार को प्रत्याशी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर अपना नामांकन वापस ले लिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. शाहजहांपुर नगर विधानसभा से ओवैसी की पार्टी से नौशाद कुरैशी ने अपना नामांकन 28 जनवरी को दाखिल किया था लेकिन नाम वापसी के दिन ही वे अपना नाम वापस लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नौशाद कुरैशी का कहना है कि वे ओवैसी की पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर पैसो की डिमांड करने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि AIMIM पार्टी के
जिला अध्यक्ष नदीम और नगर विधानसभा अध्यक्ष अकरम चुनाव लड़ने के एवज में पैसो की डिमांड कर रहे थे. इसी बात से नाराज होकर वे पार्टी से इस्तीफा दिया है.

नौशाद कुरैशी

इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं

नौशाद कुरैशी का कहना है कि AIMIM पार्टी सिर्फ मुसलमानों की बात करती है, जबकि उसे हिंदू मुस्लिम एकता की बात करना चाहिए. ओवैसी की पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष की बात करती है, जिससे गंगा जमुनी तहजीब के हालात खराब हो सकते हैं. इसके साथ ही नौशाद कुरैशी ने जनता से अपील की है कि सभी लोग ऐसी पार्टी को वोट करें जो एकता की बात करती हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.