शाहजहांपुरः जिले में बीमार महिला की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की तलाश में निकले पांच लोग मौत के मुंह में समा गए. नेशनल हाईवे-24 पर बंथरा के पास कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पांचों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
ये है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, निगोही थाना क्षेत्र के रधौला गांव की रहने वाली जमुका देवी बीमार थीं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिवार के लोग शाहजहांपुर से बरेली महिला को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गए थे. जब बरेली से वापस शाहजहांपुर आ रहे थे, इसी बीच तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 पर बंथरा के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में इलाज के दौरान भी एक ने दम तोड़ दिया. एक व्यक्ति घायल है. मरने वालों में महिला जमुका देवी, उनके पति नरेश राठौर और बेटा कौशल भी शामिल हैं. दामाद राम गुलाम की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल रामगुलाम को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
ऑक्सीजन के लिए भटके
बताया जा रहा है कि रविवार को परिवार के लोग देर रात से ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे लेकिन उन्हें बीमार महिला के लिए ऑक्सीजन नहीं मिली. किसी ने उन्हें बरेली ले जाने की सलाह दी लेकिन बरेली में भी जमुना को इलाज नहीं मिला. वापस लौटते वक्त कार पेड़ से टकरा गई. इसमें बीमार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः टॉस से भी जब नहीं हुआ जीत-हार का फैसला तब पर्ची का लिया सहारा
ये बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.