ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: IPL में सट्टा लगाते 5 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है. ये सभी आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे.

पुलिस की गिरफ्तर में पांचों आरोपी.
पुलिस की गिरफ्तर में पांचों आरोपी.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:39 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अभी फरार हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे आईपीएल सट्टेबाजों के विरुद्ध अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात को महेंद्र राठौर पुत्र रामविलास राठौर निवासी मोहल्ला भारद्वाजी के घर दबिश दी. वहां पर आईपीएल सट्टे का खेल जोरों पर चल रहा था. पुलिस ने वहां से पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया.

इनमें इमरान निवासी मो. मदराखेल थाना सदर बाजार, सद्दाम पुत्र मतीउल्ला निवासी मो. मदराखेल, सारिक उर्फ एहसान नि.मो. सिंजई थाना कोतवाली, रामशंकर नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली शाहजहांपुर, शेखर पुत्र विनोद नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 1400 नकदी, एक मोबाइल, एक टीवी, सेट टॉप बॉक्स बरामद किया गया है. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. वहीं मकान मालिक महेंद्र राठौर व उसका साथी बब्बन निवासी मो. मदराखेल अभी फरार हैं. इन दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

थाना कोतवाली क्षेत्र में आईपीएल के सट्टे में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो सट्टेबाज अभी फरार हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
संजय कुमार, एसपी सिटी

शाहजहांपुर: जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अभी फरार हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे आईपीएल सट्टेबाजों के विरुद्ध अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात को महेंद्र राठौर पुत्र रामविलास राठौर निवासी मोहल्ला भारद्वाजी के घर दबिश दी. वहां पर आईपीएल सट्टे का खेल जोरों पर चल रहा था. पुलिस ने वहां से पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया.

इनमें इमरान निवासी मो. मदराखेल थाना सदर बाजार, सद्दाम पुत्र मतीउल्ला निवासी मो. मदराखेल, सारिक उर्फ एहसान नि.मो. सिंजई थाना कोतवाली, रामशंकर नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली शाहजहांपुर, शेखर पुत्र विनोद नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 1400 नकदी, एक मोबाइल, एक टीवी, सेट टॉप बॉक्स बरामद किया गया है. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. वहीं मकान मालिक महेंद्र राठौर व उसका साथी बब्बन निवासी मो. मदराखेल अभी फरार हैं. इन दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

थाना कोतवाली क्षेत्र में आईपीएल के सट्टे में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो सट्टेबाज अभी फरार हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
संजय कुमार, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.