शाहजहांपुरः जिले के खुटार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. रेडीमेड कपड़े की दुकान और गोदाम में भीषण आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. इस दौरान आग ने पड़ोस की ज्वेलरी शॉप को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आरोप है कि स्थानीय लोगों आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन, घटनास्थल पर दमकल विभाग के कर्मचारी काफी देर से पहुंचे. इसकी वजह दुकान और उसमें रखा लाखों का सामान जल गया.
ये भी पढ़ेः कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल
बता दें कि खुटार थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में बबलू रेडीमेड शॉप में अचानक आग लग गई. आंशका है कि सोलर पैनल के जरिए दुकान में बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसकी बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल की ज्वेलरी शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम समय से पहुंच जाती, तो शायद इतना नुकसान नहीं होता. लोग बाल्टी से पानी-पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आए.
ये भी पढ़ेः कानपुर गंगा में नहाने गए चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को गोताखोरों ने बचाया