शाहजहांपुर: जिले में गंगा स्नान के मेले में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से ढाई घाट मेले में कई तंबू जलकर खाक हो गए. सूचना के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
तंबुओं में लगी आग
- घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के रामनगरिया की है.
- ढाई घाट के मेले में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई.
- आग ने तंबू नुमा कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
- इस दौरान लगभग 12 तंबू जलकर खाक हो गए.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
- हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
- इधर अचानक लगी आग से माघ मेले में अफरातफरी का माहौल रहा.
माघ के महीने में गंगा घाट पर लग जाते हैं तंबू
- बता दें कि माघ के महीने में यहां तंबुओं का शहर बनाया जाता है.
- गंगा के घाट पर श्रद्धालु तंबू लगाकर पूरे महीने रहते हैं और गंगा में स्नान करके पुण्य कमाते हैं.
- इन्हीं तंबुओं में श्रद्धालु ईंधन के तौर पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग करके पूरे महीने खाना बनाते हैं.
- इस दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से यह बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
- मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने भीषण आग फैलने से बचा लिया.
इसे भी पढ़ें- बजट 2020: इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश