शाहजहांपुर: जिले में हॉरर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 दिन से लापता एक युवती का शव उसके घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नाले में मिला. पुलिस की जांच-पड़ताल में मृतका के पिता और भाई ने ही हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअलस, सिधौली थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के सकरिया नाले में एक युवती का शव मिला. जानकारी के अनुसार युवती का शव मिट्टी में दबा हुआ था. नाला सूखने पर उसकी मिट्टी चटकी हुई थी. युवती के शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी जंगली जानवर ने शव को खींचा हो, जिस वजह से उसका कुछ हिस्सा दिखाई देने लगा.
बताया जा रहा है कि गांव की ही नीमा नाम की लड़की 24 सितंबर से गायब थी, जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. शक के चलते पुलिस ने मृतक नीमा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ. एसपी एस. आनंद ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सकरिया नाले में एक युवती का शव मिला है.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि रात में पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि ये शव नीमा नाम की लड़की का है, जो गांव के ही रहने वाले जगोधर की बेटी है. पुलिस ने जब जगोधर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बेटी की हत्या करने की बात कबूली.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि हत्या की वजह पिता जगोधर ने युवती का शादी के बिना गर्भवती होना बताया. पूछताछ में जगोधर ने बताया कि उसने और उसके बेटे राम निवास ने कुल्हाड़ी और फरसे से बेटी का गला काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी और फरसे को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.