शाहजहांपुरः कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील भी की थी कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने के लिए किसानों को अपनी फसल का बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए. जिसका नजारा शाहजहांपुर में उस वक्त देखने को मिला, जब एक किसान ने अपनी करीब 2 एकड़ की खड़ी फसल में से एक एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला है.
कृषि कानूनों के विरोध में फसल बर्बादी
थाना खुदागंज क्षेत्र के फुलवा गांव के किसानों ने एकत्र होकर कृषि कानूनों का विरोध किया. उसके बाद फुलवा गांव निवासी रविन्द्र कुमार ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. वहीं गेहूं की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. किसान रविन्द्र कुमार का कहना है कि वो किसान विरोधी बिलों का विरोध कर रहे हैं. जब वाजिब दाम नहीं, तो फसल का क्या करेंगे. किसान ने अपनी करीब 2 एकड़ की खड़ी फसल में से एक एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला है. जिसमें कुछ किसान हाथ में गेहूं की बाली दिखते नजर आए.
गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
किसान रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन एकड़ में गन्ना और दो एकड़ में गेहूं लगाया था. लेकिन कृषि बिल को देखते हुए गेहूं का भी वाजिब दाम मिलने की संभावना नहीं है. इसलिए 2 एकड़ में से 1 एकड़ गेहूं की फसल जोत कर अपना विरोध जताया है.